पाइपिंग elbow miter कट फार्मूला
हम जानने वाले है की पाइप को एक कट में 90 डिग्री का एल्बो कैसे बनाते है । जिस पाइप का एल्बो बनाना है उसका आपको CF और OD मालूम होना चाहिए ।
सबसे पहले हम जानेगे की कट बैक का फार्मूला क्या होता है ।
Tan (degree/2) * OD = CUT BACK
जो यह cut back निकलेगा वह चार सेंटर के लिए है ।
Example: – 6-inch OD = 168.3 mm
CF = 528.94 mm
Cut back = Tan (90/2) * 168.3
= 168.3 mm ( अगर आपको साइड से Cuttingकरना है तो कट बैक पूरा लेना होगा
अगर आप बीच से Cutting कर रहेहै तो Cut Back का हाफ लेना है )
जैसे की –
cut back= 168.3 mm
अगर आप 4 सेंटर लाइन से ज्यादा सेण्टर लाइन मार्किंग कर रहे है तो आप निचे दिए हुए फार्मूला का प्रयोग करना होगा
sin (degree ) * cut back 1/2
example: – 6-inch pipe को 90 डिग्री में 16 center में miter bend बना हो तो–
6-inch OD= 168.3 mm
4 सेण्टर लाइन के लियए कट back-
tan (degree/2) * OD
Tan (90/2) * 168.3
= 168.3
1/2 cut back = 168.3/2
= 84.15 mm
16 center lines cut back.
formula –
sin (degree) *1/2 cut back.
sin (22.5) *84.15
= 32.20 mm
45) *84.15
= 59.50
sin (67.5) *84.15
= 77.74 mm
अगर आपको नहीं पता है की सेण्टर लाइन का मार्किंग कैसे किया जाता है तो ह्निचे दिए हुवे वीडियो पे क्लिक करके देख सकते है l
Knowledgeable