PYTHAGORAS PRAMEY:- कर्ण पर बना बर्ग शेष दो भुजाओ के योग के बराबर होता है –
जैसे की आप उपर में देख सकते है की कर्ण AC पर छोटे -छोटे बॉक्स बना है जिसका संख्या 25 है
और AB पर बना वर्ग की संख्या 9 है और BC पर बना वर्ग की संख्या 16 है
यानि की ABऔर BC बना वर्ग की संख्या 25 है जो की AC पे बना वर्ग की संख्या के बराबर है
FORMULA :-
AC²= AB²+ BC²
BC²= AC²- AB²
AB² = AC²- BC²
AB =Perpendicular(लम्ब )
BC = Base (अधार )
AC = Hypotenuse (कर्ण )
अधार और लम्ब का डिस्टेंस एंगल के अनुसार उसका डायरेक्शन बदलता है अगर C से देखा जय तो टॉप में A दिखाई देगा अगर किशी मीनार के टॉप को देखा जय तो मीनार का HIGHT ही PERPENDICULAR( लम्ब) होगा अगर मीनार के छोटी से देखा जय तो BCलम्ब होगा और AB आधार
होगा अगर दो भुजा का मान दिया हो और तीसरी भुजा का मान निकालना होतो –
example =
BC² =AC²-AB²BC²=(500)²-(300)²BC²= (250000-90000)= √(160000)BC = √(400×400)= 400BC =400
AB²=AC²-BC²= (500)²-(400)²= (250000)-(160000)=(90000)
AB=√(90000)= √(300×300)= 300AB= 300
Nice information