EQUAL TEE / UNEQUAL TEE / TEE FORMULA IN HINDI

दोस्तो आज के इस लेख  में हमलोग Equal Tee और Unequal Tee के बारे में जानेंगे और साथ में हमलोग यह भी जानेंगे की tee किसे कहते है और यह लगाया कहा जाता है।

TEE किसे कहते है-

सबसे पहले हमलोग जानेंगे की tee कहते किसे है

जब भी किसी मेन पाइपलाइन से कोई और लाइन निकालना होता है वहा पे tee ki जरूरत पड़ती है उसे tee कहते हैं जैसे की नाम से ही असपस्त हो जाता है की जो इंग्लिश के T के आकार का होता है हा।

     Tee के प्रकार-

Tee तीन  प्रकार का होता है जो निचे दिया गया है –

     1. Equal Tee
     2. Unequal Tee
     3. Lateral Tee

    # 1. EQUAL TEE

Equal Tee का  आकार सेम साइज का होता है जैसे  main line से जो पाइप निकलेगा वह mainline के diameter के  बराबर होगा।और यह जो पाइप लाइन निकलेगा वह 90 Degree में होगा जो की आप निचे की चित्र में देख कर समझ सकते है

#2 . UNEQUAL TEE 

Unequal Tee का size जो header लाइन रहता है उश्से जो पाइप निकलता है उसका size होता है और जो पाइप लाइन निकलेगा वह 90-degree में होगा  जैसे की आप निचे की चित्र में देख सकते है

#3. LATERAL TEE-

जब किसी header पाइप लाइन से कोई ब्रांच पाइप लाइन 45-degree या किसी अन्य degree में  निकलता है उसे उन लेटरल tee कहते है

निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना की Equal tee, Un equal tee और Lateral tee किसे कहते हैं और इसका काम क्या होता है।  

       अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो सोशल- मेडिया साईट पे अपने दोस्तों के साथ शेर करे ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!