PIPE TO ELBOW FITTING
POSITION OF PIPE-
पाइप में एलबो लगाने के पहले यह जानना आवश्यक है कि पाइप का पोजीशन क्या है। पाइप फिक्श है या रोलींग पोजीशन में है। पाइप का दोनों किनारा फ्री है या एक किनारे पर कुछ लगा हुआ है। मतलब यह कि पाइप में कोई फिटींग तो नही लगा है।
अगर पाइप का दोनों किनारा फ्री है तो पाइप को होरीजन्टल (प्लेट) रखें । पाइप में पैकिंग लगाकर फिक्श करें। पाइप हिलना नही चाहिए। जिस किनारे पर एलबो लगाना है उस किनारे पाइप में v को अच्छी तरह साफ करें अगर V पटले से नही है तो पहले V (वी) बना लें जो 37.5 ° होता है। पाइप के अन्दर तथा बाहर किनारा लगभग 15 mm अच्छी तरह साफ करें। ग्राइन्डर फाइल या एमेरी पेपर (Sand Paper) से व्हाइट करें। फिर एलबो तथा पाइप का Over Lap, Bevel मैच करें हो सकता है Over Lap मैंच करने के लिए पतला पैकिंग की आवश्यकता पड़े। एलबो होरीजन्टल लगाते है तो पहले ऊपर (Top cL पर) एक छोटा टैक मारे। फिर एलबो का पाइप के साथ 90° चेक करें। नीचे चित्र देखें –
नोट – जहा पे CL CENTERLINE है ।
पहले Side cL पर एक छोटा टैक (Tack) मारें। फिर एलबो के साथ Scale लगाकर ↑1 की जगह दूरी मापें उसके बाद 12 की जगह दूरी नापें। जब दोनों नाप एक समान हो जाये तो एलबो ठीक 90° है। दोनों Side CL पर टैक के बाद Out cL पर फिर in cL पर Tack करें।
(2) अगर पाइप में एक किनारे कोई फिटिंग लगा हो तो पाइप रोलींग पोजीशन में है तो पहले पाइप को फिक्श करें। फिक्श करते वक्त यह देखना आवश्यक है कि पाइप में कौन सा फिटिंग लगा है। फ्लेज लगा हो होल लेवल करने के बाद फिक्श करें। एलबो, टी लगा है तो इनको भी अपेक्षित दिशा (साइड, अप) में लेवल करने के बाद फिक्श करें। पाइप फिक्श होने के बाद जिस किनारे पर एलबो लगाना है उसे अच्छी तरह • अन्दर-बाहर साफ करें। अब एलबो की दिशा ज्ञात करें कि किसी दिशा में एलबो लगाना है। उस दिशा में एलबो लेवल में लगाये। अगर एलब ऊपर की तरफ करके लगाना है तो उसे उपर लेवल करके ही लगायें। पहले औकिंग एलबो के साइड पर ही होगा। एक टैकिंग के बाद पाइप के साथ 90° 90° सही चेकरना होगा। 90° सही होने पर In side तथा Out Side CL पर टैकिंग करें।
नोट :- एलबो या पाइप पर सेन्टर लाइन निकालने की आवश्यकता नही है। अंदाज से समझ सकते हैं कि साइड सेन्टर यहां होगा तथा Out cL या IncL की जगह लगभग जान लें। वहीं पर टैंकिग होगा। पिछले चित्र में देखें – Side cL, In cL, Out cL.
(3) अगर पाइप पहले से ही फिक्श हो • 90° एलबो लगाने के लिए किनारा अच्छी तरह साफ करें। पाइप होल्ड करने के लिए पाइप के बटम cL पर एक छोटा सा ऐंगल का टुकड़ा टैकिंग करें। ऐंगल पाइप एन्ड (किनारे) रखकर रेस्ट किया जाता है। एलबो होल्ड करने के लिए कोई जोगाड़ बनाकर रखें जैसे रस्सी से या चेन ब्लैक वगैरह से। 6”–8” तक एलबो हाथ से पकड़कर होल्ड किया जा सकता है। गैप, Overlap चेक करने के लिए Helper का सहारा ले सकते है क्योंकि फिटर एलबो पकड़कर रखा है। सबकुछ सही होने पर Tacking Side cL पर मारें । फिर 90° चेक करने के बाद Out in cL पर टैकिंग करें। चारो टैकिंग होने के बाद ही Welding के लिए दिया जाता है। टैकिंग लगभग 1″ लम्बा होना चाहिए नही तो Welding करते समय टूट जायेगा ।
(4) अगर पाइप फिक्श हो तथा Vertical हो तो सबसे पहले एलबो होल्ड करने के लिए कुछ जोगाड़ा करके रखें। Verti- cal Pipe के किनारे पर चारो दिशा में चार सेन्टर लाइन मारें। 90° के Elbow में inside cL मारें। एलबो का Inside Center Line को पाइप के उस सेन्टर लाइन पर मैच करें जिस दिशा में एलबो सेट करना हो। पाइप के सेन्टर लाइन के Elbow के सेन्टर लाइन (in cL) अच्छी तरह मैच के बाद गैप तथा Overlap सही करें फिर टैकिंग शुरू करें। पहले Side Tacking फिर Elbow का 90° चेंकिग इत्यादि। यहां एलबो का 90° लेबल करके भी ठीक किया जा सकता है।
निष्कर्ष-
दोस्तों आज के इस लेख में आपने PIPE TO ELBOW कैसे फिटिंग किया जाता है
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो सोशल मेडिया साईट पे अपने दोस्तों के साथ शेर करे ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके ।