जी हा दोस्तो आज के इस लेख में जानेंगे की पाइप को ब्लाइंड कैसे किया जाता है और कौन कौन से तरीके है जिससे पाइप को ब्लाइंड किया जा सकता है । और पाइप को ब्लाइंड क्यों किया जाता है अगर आप भी पाइप fitter का काम सीखना चाहते है या सिख रहे है तो आपको Pipe fitter formula के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है आप एक कुशल Fitter बनना चाहते है तो पाइप ,पाइप फिटिंग और ड्राइंग को पढ़ना और समझना आना चाहिए अगर आप चाहे तो हमारे इस वेबसाइट Pipe Fitter Formula को फॉलो कर सकते है । और साथ में Pipe fitter formula के लिए हमारे यूट्यूब चैनल Sk mechanical tech को भी subscribe कर सकते है । फ्रेंड्स पाइप ब्लाइंड करने का तरीका निम्न है जो नीचे दिया गया है
पाइप ब्लाइन्ड करने के तरीके-
जब किसी पाईप का किनारा बन्द करना हो यानि पाइप Blind करना हो तो निम्नलिखित तरीके अपनाया जा सकता है।
(1): – पाईप के किनारे एक Flange लगा देते है। इस Flange के साथ Blind Flange (ब्लाइन्ड फ्लेंज)Nut , Bolt के द्वरा फिक्स कर देते है। इस तरह पाईप End बन्द हो जाता है। जब भी दुबारा लाइन चालू करना हो तो Blind Flange · निकाल देते है तथा दूसरा Flange वाला पाइप को Nut , Bolt के द्वरा फिक्स करके लाइन आगे ले जा सकते हैं ।
READ MORE-
- Layout and Development of Lateral tee 45 Degree
- Elbow center formula
- Pipe fitter book pdf download /पाइप फिटर थ्योरी बुक
Ways to blind the pipe-
When closing the edge of a pipe i.e., blinding the pipe, the following methods can be adopted.
(1): – Put a flange on the side of the pipe. With this flange, blind flange (blind flag) nut is fixed by bolt. This is how the pipe end closes. Blind Flange whenever you want to restart the line · You can remove the second flange pipe by fixing it with nut bolt and take the line forward.
(2) पाइप के End में Plate वेल्डिंग कराकर ब्लाइन्ड किया जा सकता है। सबसे पहले Pipe के End में बड़ा बेमेल (लगभग 50° V) बनाते हैं। फिर मोटा प्लेट जो पाइप के प्रेशर के हिसाब से हो उसे वेल्डिंग कर देते हैं । Pipe end तथा Plate के बीच गैप देकर वेल्डिंग कराना चाहिए। इससे Welding मजबूत होता है।
(2) Plate welding can be done at the end of the pipe. First, create a large mismatch (about 50° V) at the end of the pipe. Then weld the thick plate which is according to the pressure of the pipe. Welding should be done by giving a gap between the pipe end and the plate. This strengthens welding.
(3) पाइप End में Cap वेल्डिंग कराकर Blind किया जाता है। रेडिमेड कैप (कटोरी की तरह) मिलता है। इसमें V बना रहता है। Pipe में भी V बनाकर इसे Butt Weld कराते हैं। Gap देना आवश्यक है
(3) Cap welding is done in the pipe end. Readymade cap (like a bowl) is available. V remains in it. We also make v in the pipe and weld it. Gap is required.
नोट :- वेल्डिंग के मजबूती के लिए GAP दिया जाता है।
Note: – GAP is given for strengthening welding.
(4) Bull Plug- फेबरीकेशन के द्वारा – पाइप का किनारा Blind किया जाता है।
(5) अगर Socket Weld पाइप है तो अन्त में Socket के अन्दर Plug वेल्डिंग करके Pipe Blind किया जाता है।
(6) अगर पाइप Threaded है तो अन्त में Threaded Cap या Threaded Plug लगाकर पाइप ब्लाइन्ड किया जाता है। नोट – Threaded Cap पाइप में लगता है जबकि Threaded Plug फिटींग (Elbow, Tee, Reducer etc.) में लगाया जाता है।
(7) Orange Peel Fabricate करके पाइप ब्लाइन्ड किया जाता है ।
(4) By bull plug-fabrication – the edge of the pipe is blinded.
(5) If the socket is a welded pipe, then finally the pipe is blinded by welding the plug inside the socket.
(6) If the pipe is threaded, then the pipe is blinded by putting a threaded cap or threaded plug at the end. Note – Threaded cap is installed in pipes while threaded plugs are applied in fitting (elbow, tee, reducer etc.).
(7) The pipe is blended by making orange peel fabricate.
Conclusion-
Friends, in today’s article, you have learned how to blind the pipe and what are the ways to blind.
If you liked this article, then share it with your friends on the social-media site so that they can also get the benefit of it.