How to Read a Measuring Tape/ measuring tape को पढ़ना सीखे हिंदी में

 मेजरिंग टेप एन्ड स्केल (Tape and Scale)

How to Read a Measuring Tape/ measuring tape को पढ़ना सीखे हिंदी में

Friends, if you want to make a career in pipe fitter, structure fitter, then first of all, read and understand the information of the tape. Here is some information about watching the tape, which is given below.

दोस्तों अगर  पाइप फीटर, स्टक्चर फीटर का कम सिख के इसमें कैरिअर बना चाहते  है,  तो सबसे पहले  टेप की जानकारी  पढ़ना, समझना आना चाहिए। टेप देखने के सम्बन्ध में कुछ जानकारियाँ  निमन है जो निचे दिया जा रहा है …….

1- Holding the tape from left to right will give a mark of inch feet at the top and a centimeter and meter mark at the bottom.
2- Pipe fitter and structural fitter work is done in mm (millimeter) and meter. Therefore, it is very important to understand mm in tape.

1- टेप को लेफ्ट से राइट की तरफ पकड़ने पर ऊपर की तरफ ईंच फीट का निशान मिलेगा तथा नीचे सेन्टीमीटर एवं मीटर का निशान मिलेगा ।

2- पाइप फीटर एवं स्ट्रक्चरल फीटर का काम mm (मिली मीटर) तथा मीटर में होता है। इसलिए टेप में mm समझना बहुत ही  आवश्यक है।

3- In the bottom of the tape, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, (see picture above) this centimeter (cm) is written. A centimeter (cm) contains 10 millimeters. Therefore, to read mm, one should read a zero on the number (1 2345678…). There is a line mark near 5, it will be read 50 mm. Similarly, by putting zero on 6, 7, 8, 9, 10, it will be read 60, 70, 80, 90, 100 mm respectively.

But in some tape, instead of 1,2,3,4,5,6,7, 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70 are also written in the picture below Jai, then you have to explain it well. 

3- टेप के नीचे हिस्से में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, (ऊपर चित्र  में देखें) यह सेन्टीमीटर (cm) लिखा है। एक सेन्टीमीटर (cm) में 10 मिलीमीटर होता है। इसलिए mm पढ़ने के लिए लिखे हुए नम्बर (1 2345678…) पर एक शूल्य (जीरो) लगाकर पढ़ना चाहिए । 5 के पास एक लाइन  का निशान लगा है इसे 50 mm पढ़ा जायेगा । लिखा हुआ इसी तरह 6 ,7, 8 ,9, 10 पर जीरो लगाकर इसे क्रमश: 60, 70, 80, 90, 100 mm पढ़ा जायेगा।

लेकिन किसी -किसी  tape में जय की निचे की चित्र में  1,2,3,4,5,6,7 की जगह पर 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70 भी लिखा रहता है तो आपको इसे अच्छी तरह से समझाना है 

4- Look carefully at the tape There are 10 lines between centimeter and centimeter. These 10 lines are for 10 mm. The line between these ten lines is slightly larger. It’s a five mm wallline. If you want to read 54 mm in the tape, then after 50 (5 +0), you have to go four more lines. This point will be 54 mm. Similarly, for 67 mm, after 6 number (6+0), seven lines will have to go forward etc.

4- टेप को ध्यान से देखें सेन्टीमीटर से सेन्टीमीटर के बीच 10 लाइने हैं। ये 10 लाइनें 10 mm के लिए हैं। इन दस लाइनों के बीच की लाइन थोड़ी बड़ी है। यह पांच mm वालीलाइन है। अगर टेप में 54 mm पढ़नाहै तो 50 (5+0) के बाद चार लाइने और आगे जाने होगी। यह प्वाइन्ट 54 mm होगा। इसी तरह 67 mm के के लिए 6 नम्बर (6+0) के बाद सात लाइने आगे जानी होगी इत्यादि ।

5- Go ahead in the tape where 100 is written. This (100+0) is 1000 mm i.e., one meter distance.

Similarly, 150 mm (one meter five hundred) 180 mm (one meter five hundred) 1800 mm (one meter eight hundred) 230 i.e., 2300mm (two meters three hundred)

5- टेप में आगे जायेंगे तो जहां 100 लिखा है। यह (100+0) 1000 mm यानि एक मीटर की दूरी है।

इसी तरह 150 यानि 1500 mm (एक मीटर पाँच सौ) 180 यानि 1800 mm (एक मीअर आठ सौ ) 230 यानि 2300mm ( दो मीटर तीन सौ )

Read more-

 exam-

Suppose you want to know 1533 mm.
Three lines after 153 and (153+0+3 lines)
2355 for (235+0+5 line)

मानलीजिये  1533 mm जानना है तो………

153 के बाद तीन  लाइन और (153+0+3 लाइन)

 2355 के लिए (235+0+5 लाइन)

नोट :-टेप लेकर अच्छी तरह समझें और सीखे  ।

Some things to note about the tape –

1- Steel tape, which is used for fitter, has a metal hook next to it. This hook should always be loose. It should go back and forth a bit. It comes back and forth as much as the metal thickness. If you are cutting a 3-meter pipe, then the hook of the tape will be adjusted to hang, then 1.5 mm will be added, which is for cutting. 
2- Sometimes the hook becomes bent when there is old tape or falls. It should always be correct at 90°.

3- 3m, 5m, etc. are written on top of the tape.

This means – 3m i.e., three-meter tape 5m i.e., five-meter tape

टेप के सम्बन्ध में कुछ ध्यान देने योग्य बातें –

1- स्टील टेप, जो फीटर के काम में आता है, उसके आगे मेटल का एक हुक लगा रहता है। यह हुक हमेशा लूज होना चाहिए। यह थोड़ा आगे-पीछे चलना चाहिए। यह उतना ही आगे पीछे आता-जाता है जितना मेटल का थीकनेस होता है। अगर आप 3 मीटर का पाइप कटाई कर रहे है तो जो tape के हुक को हंग केर के मेज़रमेंट करेगे तो 1.5 mm ऐड हो जाता जो की cutting के लिए  होता है 

2- पुराना टेप होने पर या गिरने पर कभी-कभी हुक बेन्ड हो जाता है। इसे हमेशा सही यानी 90° में रहना चाहिए ।

3-टेप के ऊपर 3m, 5m इत्यादिलिखा रहता है।

इसका मतलब – 3m अर्थात् तीन मीटर का टेप 5m अर्थात् पाँच मीटर का टेप

 ईंच के सम्बन्ध में जानकारी करें –

ईच का सिम्बल ” है -जैसे 4 इंच – 4″  और फीट का सम्बल ‘ है – जैसे 4 फीट – 4’

एक ईंच में 25.4 mm होता है।

12″ का एक फीट होता है।

एक ईंच में आठ सूत होता है। इसे इस तरह से   पढ़ते हैं ।

एक सूत     = 1/8 (वन एट)

दो सूत       = 1/4 (वन फोर)

तीन सूत     = 3/8 (थ्री एट)

चार सूत     = 1/2 (हाफ ईंच )

पाँच सूत     = 5/8 (फाइव एट)

छः सूत       = 3/4 (थ्री फोर ईंच )

सात सूत     = 7 / 8 (सेवन एट)

“आठ सूत यानी एक ईंच “

ईच में आधा सूत के लिए निम्न तरीके से जाना जाता है

अधा सूत        =1/16 (वन सिक्सटीन)

डेढ़सूत           =3/16 (श्री सिक्सटीन)

ढाई सूत          =5/16 (फाइव सिक्सटीन)

साढ़े तीन सूत   =7/16 (सेवेन सिक्स्सटीन).

साढे चार सूत    =9/16 (नाईन सिक्स्सटीन)

साढे पाँच सूत    =11/16 (एलेवन सिक्सटीन)

साढे छः सूत      =13/16 (थरटीन सिक्सटीन)

साढे सात सूत    =15/16 (फिफटीन सिक्स्सटीन)

ईंच में इतनी जाकारी काफी है । आगे भी और होता है जैसे 1 / 32 यानी पाव सूत

इत्यादि ।

इन सबकी जानकारी पाइप फीटर के लिए जरुरी नहीं है ।

नोट:- पहलक ईंच में ही काम होता था । आज भी सभी पाईप का साईज ईंच में

ही जाना जाता है जैसे- 4 पाइप या 20 ” पाईप कोई यह नहीं कहता है

114 का पाइप लाओ या 50 का पाइप की जरुरत है इत्यादि ।

Conclusion-

Friends, in today’s article, you know how tape is read and used and what its work is.  

If you liked this article, then share it with your friends on the social-media site so that they can also benefit from it.

निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना की tape को कैसे read किया जाता  है  और कैसे use किया जाता   हैं और इसका काम क्या होता है।  

       अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो सोशल- मेडिया साईट पे अपने दोस्तों के साथ शेर करे ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment