CORRECTNESS OF RIGHT-TRIANGLE राइट ऍगल या स्क्वाय की जाँच

 राइट ऍगल या स्क्वाय की जाँच (CORRECTNESS OF RIGHT-TRIANGLE)

कोई भी राइट एंगल को जाँचा जा सकता है कि यह करेक्ट  (सही ) है या नही। राइट ऐंगल का करेक्ट होना यानि ठीक से होना। इसको 3, 4, 5, से जाँचा जाता है।

जैसे :- राइट ऐंगल के एक मुजा पर 3 (3″ या 30 mm) का निशान लगाते है दूसरी भुजा पर 4 (4″ या 40 mm) का निशान लगाते हैं। इस निशान से निशान टेप से नापते हैं। अगर यह 5 (5″ या 50 mm) मिलता है तो यह समझाना चाहिए कि राइट ऐंगल सही है

Any right angle can be checked whether it is correct or not. Correcting of the right-angle means being correct. It is checked by 3, 4, 5.

For example: Mark 3 (3″ or 30 mm) on one arm of the right angle, mark 4 (4″ or 40 mm) on the other side. The marks from this mark are measured with tape. If it is found to be 5 (5″ or 50 mm) then it should be explained that the right angle is correct  

नोट :- (1) 3, 4, 5 किसी भी Same अंक से गुणा करके लम्बी दूरी बनाया जा – सकता है। ध्यान रहे अंक सबके लिए एक ही हो

Note: – (1) 3, 4, 5 can be multiplied by any same digit to make a long distance. Keep in mind that the numbers are the same for everyone.

जसे :-

3″ x 5″ = 15″

300 X 500 = 1500mm

4″ x 5″ = 20”

400 x 500 = 2000mm

5″ x 5″ = 25″

500 x 500 = 2500mm

read more-

(इन्टव्यू में अगर पूछा जाय तो दो मत न बताये )

नोट :- (2) किसी प्लेट या बीम पर जिसका एक साइड सीधा हो, उसपर भी राइट ऐंगल चेक किया जा सकता है। राइट ऐंगल सीध वाले किनारे से टच करके रखकर पतले चौक से मार्क कर

लेते हैं। फिर राइट ऐंगल को अपोजिट साइड में रखकर उसी निशान को चेक करते हैं। अगर निशान पर ठीक बैठता है तो समझे राइट ऐंगल सही है।

(Don’t say two if asked in the interview)

Note: – (2) Right angle can also be checked on a plate or beam whose side is straight. Touch the right angle with the straight edge and mark it with a thin square.

Let’s take it. Then check the same mark by placing the right angle in the opposite side. If it fits well on the mark, then understand that the right angle is correct.

नोट – (1) एक नम्बर का मतलब है पहली बार राइट ऐंगल रखकर A-B लाइन

(2) दो नम्बर का मतलब दूसरी साइड रखकर लाइन चेक किया गया ।

Note – (1) A number means a line A-B by placing the right angle for the first time.

(2) The line was checked by placing the meaning of two numbers on the other side.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!