Structural Drawing, Structural Fitter

how to read  structural drawing

 

 

 

फ्रेंड्स आज के इस लेख में हम structural drawing के बारे में जानेंगे पाइप fitter को थोड़ा बहुत structural के बारे में भी मालूम होना चहिए इससे पहले वाले पोस्ट में structural स्य्ब्मोलेके बारे में बताया था सबसे पहले आप वह देख ले ताकि समझने में बहुत ही आसानी होगा

1) ऊपर के ड्राईंग देखने से यह साफ नही होता है कि यह चैनल है है।(2) 800 तथा 1000 mm के बीच 20 mm dotted line दिखाया गय इसका मतलब है कि Far side में 20mm का प्लेट वगैरह लगा उस 20 mm चीज का आकार-प्रकार क्या है ?

1) It is not clear from the above drawing that it is a channel.

(2) 20 mm dotted line is shown between 800 and 1000 mm, it means that what is the shape and size of that 20 mm thing on the far side?

(3) 500 तथा 100mm के बीच 20 mm डार्क लाइन दिखाया है। इ मतलब Near Side 20 mm डार्क लाइन दिखाया है। इसका मत Neas side 20 mm का Plage लगा है। पर यह पता नहीं चलता है Far Side में भी है इसी जगह प्लेट है या नही तथा इस प्लेट आकार-प्रकार क्या है ?

read more-

(4) अगर यह चैनल या बीम है तो उसका साइज क्या है। 200mm Web बताया गया है पर इसके कॉलर (Web) का साइज क्या है नही चलता है। ये सारी बाते जानने के लिए Section – AA Section BB देखना होगा

(3) 20 mm dark line is shown between 500 and 100 mm. This means Near Side 20 mm dark line is shown. Its opinion is that Plage of 20 mm is fitted on Neas side. But it is not known whether there is a plate in the Far Side also or not at this place and what is the shape and type of this plate?

(4) If it is channel or beam then what is its size. 200mm web has been told but what is the size of its collar (web) it does not work. To know all these things, you have to see Section – AA Section BB

 

Section AA से साफ पता चलता है कि एक ही जगह पर 20mm का प्लेट बीम के दोनो साइड लगा है। प्लेट का आकार भी पता चलता है। प्लेट में दो-दो Hole है उसकी दूरी तथा साइज भी पता चलता है। Section से यह भी पता चलता है कि चैनल नही बल्कि H Beam है। उसका साइज 200×200 है। Section AA से आप निम्न बाते जान सकते हैं।

It is clearly seen from Section AA that 20mm plate is fixed on both sides of the beam at the same place. The size of the plate is also known. There are two holes in the plate, its distance and size is also known. It is also known from the section that it is not a channel but an H beam. Its size is 200×200. From Section AA you can learn the following things.

(1) Beam का साइज

(2) P10 का साइज

(3) Hole का साइज तथा दूरी

(4) बीम की मोटाई

(5) Beam के Web तथा Flange का साइज etc.

 
Section BB में Far Side Plate लगा है। Near Side कुछ भी नही है।

Section BB से निम्न बाते पता करें।

Far side plate is fitted in section BB. Near Side is nothing.

Find out the following from Section BB.

(1) Beam का साइज

(2) P9 का साइज

(3) Beam के Flange तथा Web का साइज etc.

जब हम Section drawing देखते है तो UP-DOWN Left, Right प ध्यान देना चाहिए। Section AA का मतलब है कि Plan drawing में की जगह पर खड़ा होकर देखें तो UP-Down V बना हुआ है। Right में P8 लगा है तथा Left में P6 है। AA दो जगह बताया गया है। किसी भी जगह (AA) से देखेंगे तो Section AA की तरह ही दिखाई देगा।

अर्थात Right Side P8 तथा Left Side P6 ही होगा। UP-Down Bevel (V) दिखाई देगा।

अब Section-BB पर ध्यान दें। P5 में P7 Right Side (दाहिनी तरफ) लगा है। Top Side में V बना है एवं Top Level है पर Bottom साइड लेवल में नही है अर्थात P7 छोटा है।

When we see the section drawing, attention should be paid to UP-DOWN Left, Right. Section AA means that when standing at the place in the plan drawing, UP-Down V is made. Right has P8 and Left has P6. AA is mentioned in two places. If seen from any place (AA), it will look like Section AA.

That means Right Side will be P8 and Left Side will be P6 only. UP-Down Bevel (V) will appear.

Now focus on Section-BB. P5 has P7 Right Side (right side). V is made in Top Side and Top is Level but Bottom Side is not in Level means P7 is small

read more-

Drawing में Material List लिखा रहता है। इसमें P 1, 2, 6, 7 इत्यादि का साइज लिखा रहता है।

जैसे P7-L 100x100x10-3600 Long.

P1- H बीम-200 x 200×3500 लंबा

पी8-पीएल 10 x 160×804 नग आदि।

Drawing में P6 या P8 जो भी जरूरी होता है उसका आकार प्रकार दिखाया गया रहता है। Bevel कैसा होगा, Mouse Hole कैसा होगा सब बताया गया होगा । नीचे P-8 तथा P6 ध्यान से देखें ।

R-30 का मतलब है Radius- 30 इसे Mouse Hole कहते हैं। अच्छी Welding के लिए या गौजींग के लिए माउस होल बनाया जाता है।

In the drawing P6 or P8 whatever is necessary its size type is shown. What would be the bevel, what would be the mouse hole, everything must have been told. See P-8 and P6 below carefully.

R-30 means Radius- 30 it is called Mouse Hole. Mouse holes are made for good welding or for gouging.

 

Plan Drawing ध्यान से देखें यह Pipe का रैंक सपोर्ट है। दो बीमा P2. Vertical लगा है। उसके ऊपर एक बीमा P | Horizontal लगा है। P1 के उपर 10″ का दो पाइप रखा हुआ है। 10″ Pipe के दोनों साइड एंगल का गाइड सपोर्ट P3 लगा हुआ है। जिसका नम्बर P3 है।
Plan Drawing Look carefully, this is the rank support of Pipe. Two Insurance P2. Vertical is installed. On top of that an insurance P | Horizontal is installed. Two pipes of 10″ are placed on top of P1. The guide support P3 is fixed on both sides of the 10″ pipe. Whose number is P3.

Detail Z में P8 का साइज तथा डिजाइन बताया गया है। नीचे PL 10x70x80=8 Nos लिखा है इसका मतलब है प्लेट 10mm Thick है। 80mm लम्बा तथा 70 mm चौड़ा है। एक साइड Plate में डिग्री बनाया गया है। etc.

नोट :- Material List में सबकुछ detail में लिखा रहता है।

The size and design of the P8 have been mentioned in Detail Z. Below PL 10x70x80=8 Nos is written it means plate is 10mm Thick. 80 mm long and 70 mm wide. Degree is made in one side plate. etc. Note: – Everything is written in detail in the Material List.

निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना की structural drawing. में दिए गये sectionको देख कर  material को  कैसे पहचानेगे 

       अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो सोशल मेडिया साईट पे अपने दोस्तों के साथ शेर करे ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके ।

conclusion –

Friends, in today’s article you have learned about structural drawing. How to identify the material by looking at the section given in

 

       If you like this article, then share it with your friends on social media sites so that they too can get benefit from it.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment