पहले ब्रान्च का मार्किंग करेगे :-
(1) पाइप के किनारे पर 4 सेन्टर लाइन समान दूरी पर निकालें, यह सेन्टर लाइन ब्रान्च पाइप के OD के बराबर लम्बा (लगभग) होना चाहिए। टाप सेन्टर लाइन (किसी एक सेन्टर लाइन को मान लीजिए) तथा Bottom सेन्टर लाइन पर कट बैक का निशान मारा जायेगा । ब्रान्च पाइप के किनारे से ½ OD TOP सेन्टर लाइन पर मार्क करें। इसे रेप राउन्ड से दोनों साइड सेन्टर लाइन के किनारे से मिलयें । फिर बाटम लाइन पर भी ½ OD मार्क करें ब्रान्च पाईप का ½ OD मार्क होना चाहिए। इसे भी रेप राउन्ड द्वारा साइड के सेन्टर लाइन के किनारे मिलते हैं।
Remove 4 center lines at the same distance on the side of the pipe, this center line should be as long (approximately) as the OD of the branch pipe. Cut back marks will be hit on the top center line (say a single center line) and bottom center line. Mark 1/2 OD top center line from the edge of the branch pipe. Meet it from the rape round to the side of the center line on both sides. Then mark 1/2 OD on the bottom line as well. It also gets the side center line by the rape round.
कट लाइन मार्क पर सेन्टर पंच से अच्छी तरह पंच मारें। पंच से पंच की दूरी 10 से 15 mm होनी चाहिए । कट लाइन के पास चारों सेन्टर लाइन पर दो-दो पंच मारकर रखें ताकि काटने के बाद भी सेन्टर लाइन जाना जा सके। इसकी जरूरत पड़ती है जब ब्रान्च को हेडर पर सेट करते हैं।
Punch well with a center punch on the cut line mark. The distance from the punch to the punch should be 10 to 15 mm. Place two punches on all four center lines near the cut line so that the center line can be known even after cutting. It is needed when setting the branch on the header.
नोट :- फीटर को कुछ भी काटने के पहले सेन्टर पंच मार लेना चाहिए ताकि काटते समय सही मार्किंग पर काटा जा सके।
read more –
- 90 DEGREE ELBOW CUTTING FORMULA
- How to check pipe degree /pipe ka degree कैसे चेक करे
- How to Read a Measuring Tape/ measuring tape को पढ़ना सीखे हिंदी में
Note: – The fitter should be punched at the center before cutting anything so that it can be cut at the correct marking while cutting.
(3) साइड वाले सेन्टर लाइन पर जो मार्किंग का निशान बनता है वह नुकिला होता है। इसे राउन्ड करने लिए ब्रान्च पाइप के Thickness के दूरा मार्किंग करके उसे भी रेप राउन्ड से कर्व लाइन [U] बनाया जाता है। इसी कर्व लाइन पर कटिंग होता है। अगले पृष्ठ के चित्र में ध्यान से देखें ।
(3) The marking that is formed on the side center line is pointed. To round it, the thickness of the branch pipe is marked away, and it is also made a curve line [U] from the rape round. Cutting takes place on this curve line. Look carefully at the picture on the next page.
हेडर का मार्किंग
(1) हेडर पर जहां ब्रान्च बैठाना है, वहां सबसे पहले एक रेप राउन्ड मारा जाता है। रेप रोउन्ड के पास ( अगल-बगल ) चार इक्वल सेन्टर लाइन निकाला जाता है। हेडर पर तीन सेन्टर लाइन निकालने पर भी काम चल सकता है । (टॉप सेन्टर लाइन तथा दोनों साइड का सेन्टर लाइन) बटम का आवश्यक नही है।
(1) Where the branch is to be installed on the header, a rape round is first hit. Four equal center lines are drawn up near the rape round (adjacent to it). Work can also be done by removing three center lines on the header. (Top center line and center line on both sides) Batum is not required.
(2) ब्रान्च को हेडर पर इस तरह रखते है कि ब्रान्च को चारों सेन्टर लाइन हेडर के क्रास लाइन के चारो तरफ ठीक से मैच हो जाय। फिर ब्रान्च को लेवल तथा 90° चेक किया जाता है। उसी ब्रान्च के अनुसार Header पर मार्किंगकिया जाता है।
(2) Place the branch on the header in such a way that the branch matches properly around the cross line of the four center line headers. Then the branch is leveled and checked at 90°. Marking is done on the header according to the same branch.
नोट :- हेडर पर ब्रान्च के OD या ID के अनुसार काटा जाता है। इसके लिए यह जानना आवश्यक है।जब ब्रान्च का OD तथा Header का ID मैच किया जाये उसे Stub in Branch कहतें हैं। इसमें हेडर कट Out के बाद Header में Bend (V) बनाया जाता है । ब्रान्च में नही ।जब Branch तथा Header दोनों का ID Match किया जाय। इसमेंBranch पर (V) किया जाता है, Header पर नहीं ।
Note:- The header is cut according to the OD or ID of the branch. For this, it is necessary to know this. When the OD of the branch is matched and the ID of the header are matched, it is called stub in branch. In this, bend (V) is made in the header after the header cut out. Not in the branch. When the ID of both the branch and the header is matched. It is done on the branch (V), not on the header.