पलेट का रेड्यूसर कैसे बनाये
फ्रेडस आज के इस लेख में हम लोग जानेगे कि प्लेट का रेड्यूसर कैसे बनाया जाता है। इससे पहले वाले लेख में हमने बताया था कि पाईप का concentric और Eccentric Reducer कैसे बनाते है अगर जो आप पाइपीग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको यह सब जानना होगा – तो चलिए फ्रेंड. स हम जानते है कि प्लेट को cutting करके रेड्यूसर कैसे बनाया जायेगा आज जो हम Reducer का marking. करेंगे उसा dimension निम्न है.
सबसे पहले हम लोग इसका CF निकल लेते है CF = OD * PAI
= 220*3.142 ==691.24 mm
इसे आपको 12 से divid करना है जैसे –
691.24/12 =57.60 mm
फ्रेड्स सबसे पहले हम एक AB Vertical Line खिचेगे फिर ABपर पर एक CD Line 220mm का खिचना है फिर AB पर A से निचे की तरफ EF Line सिचना है जो AB के G line पर मिलेगा फिर DF और CE को स्केल कि सहायता से Line खिंचना है जो ‘डिस्टेन्स A B पे H point पर मिलेगी फिर H को केन्द्र मानकर HD के बराबर दुरी लेकर आधे से अधिक CIRCUL ड्रा करना है। फिर H को केन्द्र मानकर HF का प्रकार में डिस्टेन्स लेकर एक CIRCUL ड्रा कर देना है। A B को स्केल के द्वारा बड़े CIRCUL सें मिला देना है, जो विन्दु I पर मिलेगा फिर I विन्दुसे बड़े वाले CIRCUL को 6 भाग में दोनों तरफ डिवाइड करना है Divider में 57.60mm Distance लेकर डिवाइड कर देना है। जैसे की आप चित्र में देख रहे है। 6 और H पर scale की सहायता से दोनों तरफ एक लाईन खिचेंगे जो जो छोटे CIRCULपे मिलेगा
फिर आपको cutting set के सहायता से काट लेना है। काटने के बाद आप को कुछ इस तरह से दिखाई देगा
निचे के चित्र में अलग अलग view दिखाया गया है जिसे आप देख कर समझ सकते है
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस लेख में आपने प्लेट से reducer कैसे बनाया जाता है आपने शिखा
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो सोशल मेडिया साईट पे अपने दोस्तों के साथ शेर करे ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके ।