ECCENTRIC रेडुसर बनाने का तरीका
( 6 INCH * 4 INCH का eccentric reducer को 6 कट में बना है )
6″ का CF = 528 mm और 4″ का CF = 358 mm है
बड़ा पाइप में 8 से भाग देने पे -CF+8=(528/8 = 66 ) (जहा Cut +2 = 8 से भाग)
छोटा पाइप CF÷8 =(358/8 =45)
Cut Back के लिए
1 + 2 + 3 = 6*2 = 12 [6 कट के लिए ] .
6″ CF-4″ CF
528 – 358 = 170/ 12 = 14 mm
नोट :- जो CF घटने पे आया है 170 mm Cut out है जिसे 6 जगह काटना है।
यानि पहला कट 14mm
दूसरा कट – 28mm
तीसरा कट -42 mm
यह Top center line के एक साइड का कट आउट है। इसी तरह दूसरी साइड पर 14mm , 28mm और 42 mm काटा जायेगा । माकिंग के लिए निम्नलिखित बाते ध्यानमें रखें।
(1) 6” पाइप के किनारे से 9 [6″ का 1.5 नाप कर एक रेप राउन्ड लाइन मारें ।
(2) Top CL मार्क करें (रेप राउन्ड से किनारे तक) ( CL- Center line )
(3) रेप राउन्ड के ऊपर टॉप सेन्टर लाइन से 33mm, 33mm दोनों साइड मार्क करें।
(5) cL से जो 22.5 mm का मार्किंग से उसके बाद 42 mm मार्क करें इसे रेप राउन्ड के पास 33 mm के लाइन से मिला दें। यह सबसे बड़ा कट (तीसरा कट) है। इसके बाद रेप राउन्ड के पास 66 mm तथा किनारे पर 45 mm मार्क करें फिर दूसरा कट 28 mm मार्क करके रेप राउन्ड तक लाइन मारें। पुनः रेप राउन्ड पर 66 mm तथा किनारे 45 mm मार्क करें। इसके बाद पहला कट 14 mm मार्क करें। इसे भी तिरछा रेप राउन्ड तक मिलायें नोट :- यह cL से एक तरफ का मार्किंग है। दूसरी तरफ भी ठीक इसी तरह से मार्किंग केर ले
33 mm, 33 mm रेप राउन्ड के पास तथा 22.5 mm, 22.5 किनारे पर मार्क किया गया है। उसके बाद 42 mm वाला कट आउट मिलाया गया है। फिर 66 mm ( रेप राउन्ड पर ) तथा 45 mm पर) छोड़ने के बाद 28 mm का कट आउट मिलाया गया है। क्रमशः (किनारे 69 तरह 66 तथा 45 छोड़ने के बाद 14mm कट बैक का मार्क है । अन्त में रेप राउन्ड के पास 99 mm तथा किनारे पर 67.5 mm बैलेंस रहेगा। यह बैलेंस दोनो साइड रेगा। जब कट आउट के बाद रेड्यूसर बनेगा तब यही स्ट्रेट पार्ट रहेगा। mm
नोट:- सब कट आउट निकालने के बाद बाकी बचे आर्म पर Bevel किया जायेगा | Bevel करने के बाद ही आर्म को बेन्ड किया जायेगा । जब आर्म को बेन्ड किया जायेगा तो यह छोटा हो जायेगा यानि बाटमके बराबर लम्बा नही रहेगा। इसके लिए बटम से पाइप Top तक तिरछा काटना होगा। इसके लिए रेड्यूसर लम्बाई (9″ x .866) से प्राप्त होगा। बटम सेन्टर लाइन पर 9″ x .866 = 7.79” अर्था 198mm रेप राउन्ड से किनारे की तरफ मार्क करेंगे। इसे मार्किंग पटा से किनारे Top cL के पास वाले मार्क (सेन्टर से 22.5 mm लाइन) से तिरछा मिलायें। दोनों साइड पर ऐसा ही मार्क करें।
ऊपर वाले चित्र में एक तैयार रेड्यूसर है जिसका तीन कट वेल्डिंग के साथ दिखाया गया है। दूसरा तीन कट वेल्डिंग के साथ दूसरे साइड में है । दूसरे चित्र में तीन कट का मार्किंग दिखाया गया है। बड़ा कट छोटा कर उपर CL से नीचे की की तरफ बताया गया है। AA लाइन पर Bevel बनाया जायेगा | Shaded area (शैडेड एरीया) कट आउट है। कट आउट के बाद रेप राउन्ड पर हिटींग करके आर्म को इसतरह बेन्ड किया जायेगा कि A के साथ सट जाय । BC लाइन काटने के बाद रेड्यूसर का किनारा स्कवायर में होगा । कटिंग के समय सीधा कटिंग होगा। बाबद में Bend होगा ।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में आपने eccentric reducer बनाने का फार्मूला सिखा की कैसे बनाया जाता है
अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो सोशल मेडिया साईट पे अपने दोस्तों के साथ शेर करे ताकि उनको भी इसका लाभ मिल सके