ELBOW: –
Elbow is used to change the direction of the pipe, that is, to move the pipe from one destination to another, elbow is used.
एल्बो का प्रयोग पाइप के डायरेक्शन को बदलने के लिए किया जाता है अर्थात पाइप एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य में ले जाने के लिए एल्बो का यूज किया जाता है।
इसे बेंड और एल्बो के नाम से भी जाना जाता है लिकिन इसका नाम एल्बो ही है ।
elbow 90-degree और 45-degree में आता है 30-degree और 60-degree के लिए 90-degree के elbow को cutting करके बनाया जाता है ।
अगर आपको पता नहीं है की 90-degree एल्बो को 30-degree या 60-degree में कैसे cutting किया जाता है तो मै अपने वीडियो ला लिंक निचे दे दूंगा आप वह से सिख सकते है की कैसे मार्किंग और cutting किया जाता है ।
एल्बो अलग अलग रेडियस में पाया जाता है लिसे की –
1- SINGLE 2- STANDARD 3- LONG
4-DOUBLE 5- FOUR TIMES
निचे में one inch elbow का 90-degree का elbow center दिया गया है
जो सिंगल रेडियस में एल्बो का elbow center दिखाया गय है ।
Single or short radius = 25.4 mm
for standard……..38.1mm
double…………50.4mm
four times…….100.8 mm
अगर आप से कोई पूछे की 4-inch का एल्बो center standard में कितना होता है तो आपको 4 में 38.1 से गुना करना होगा
अगर यही short elbow हो तो 4*25.4 से गुना करना होगा
इस तरह से आप किसी भी inch के elbow का elbow center निकल सकते है ।
सबसे ज्यादा standard elbow का प्रगोग किया जाता है ।अब हम जानने वाले है standard का elbow centerका फार्मूला क्या होता है ।
यहाँ पे one-inch एल्बो का elbow center का मानअलग -अलग degree में दिया हुआ है। जो आप निचे में देख सकते है ।
90-degree elbow center = 38.10mm
45-degree elbow center = 15.78 mm
60-degree elbow center = 22 mm
30-degree elbow center = 10.2 mm
अब हम फार्मूला के माध्यम से मान निकलना सीखेगे –
R*Tan(D/2) *Pipe size
R = radius (short, standard, double etc.)
D = Degree
Pipe size = inch
इस फार्मूला से आप किसी degree के elbow का elbow center निकल सकते है अक example की सहायता से हमलोग समझेगे –
Question-90-degree में 10-inch का elbow center standard में कितना होगा
Ans- (1). R*Tan(D/2) * Pipe size
38.1*Tan (90/2) *10
= 381 mm
अगर 6 inch का निकलना हो तो –
38.1*Tan (90/2) *6
=228.6 mm
(2) .अगर 45-degree में निकलना हो तो –
38.1*Tan (45/2) *10
=157.81 mm
अगर 8 inch का निकलना हो तो –
38.1*Tan (45/2) *8
=126.25 mm